Site icon

अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, तीन लोग घायल

देवघर-सुल्तानगंज मुख्य पथ पर जसीडीह थाना क्षेत्र के नैयाडीह मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में स्कॉर्पियो (जेएच 15 एके 9364) में सवार बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया निवासी संतोष यादव, प्रमोद यादव, सुजीत यादव घायल हो गये. जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया. इनके प्राथमिक उपचार के बाद संतोष यादव को बेहतर इलाज के लिए देवघर एम्स रेफर कर दिया गया. घायल के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की रात को सभी लोग स्कॉर्पियो से कटोरिया से देवघर आ रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर स्कॉर्पियो चालक अनियंत्रित हो गया और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ उमेश पांडे जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद तीनों को उठा कर अस्पताल ले गये. वहीं घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Exit mobile version