Site icon

चार दिवसीय दौरे पर भारत आएंगी यूक्रेन की विदेश उपमंत्री एमिन झापरोवा

1680962182462

यूक्रेन के विदेश मामलों की पहली उपमंत्री एमिन झापरोवा 9 से 12 अप्रैल, 2023 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। यात्रा के दौरान झापरोवा विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि झापरोवा विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी से भी मुलाकात करेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से भी मिलेंगी।

Exit mobile version