Site icon

U19 World Cup 2026: भारत का विजयी आगाज, हेनिल पटेल के ‘पंजे’ में फंसा अमेरिका

बुलावायो (ज़िम्बाब्वे): आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की है। तेज गेंदबाज हेनिल पटेल की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) और बल्लेबाजों के संयम की बदौलत भारत ने बारिश से बाधित इस मैच में फतह हासिल की।

हेनिल पटेल की गेंदबाजी का कहर

​टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे हेनिल पटेल ने बिल्कुल सही साबित कर दिखाया। हेनिल ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए महज 16 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके इस ‘फाइव विकेट हॉल’ के सामने अमेरिकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

बारिश और DLS का रोमांच

​जब टीम इंडिया 108 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो बुलावायो के मैदान पर मूसलाधार बारिश और खराब रोशनी ने मैच में खलल डाला। काफी देर तक खेल रुका रहा, जिसके बाद डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत भारत को 37 ओवर में 96 रनों का नया लक्ष्य दिया गया।

शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत

​96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (2), वेदांत त्रिवेदी (2) और कप्तान आयुष म्हात्रे (19) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 25 रन पर 3 विकेट गिर जाने से मैच रोमांचक मोड़ पर था।

​हालांकि, इसके बाद भारतीय मध्यक्रम ने सूझबूझ का परिचय दिया और बिना किसी अतिरिक्त नुकसान के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अमेरिका की ओर से रित्विक ने विकेट लेने के बाद काफी आक्रामक जश्न मनाया, लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके।

खिलाड़ी प्रदर्शन:- हेनिल पटेल 5 विकेट (16 रन)नीतीश सुदिनी 36 रन (अमेरिका)नया लक्ष्य (DLS) 96 रन (37 ओवर)नतीजा भारत 6 विकेट से जीता

आगे की राहइस जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम की निगाहें अब अगले मैचों पर टिकी हैं, जहाँ वे इसी लय को बरकरार रखते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे।

Exit mobile version