Site icon

श्री श्री सिद्धेश्वरी नाथ शिव मंदिर जम्को में दो दिवसीय महाअष्टम हरि कीर्तन प्रारंभ

IMG 20240307 WA0032

जमशेदपुर : आज टेल्को‌ क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती सामुदायिक विकास‌ के पास मंदिर के प्रांगण में महा अष्टम हरि कीर्तन का 2 दिन आयोजन किया गया जो सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें आज के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय उपस्थित हुए और पूजा अर्चना की एवं कीर्तन दरबार में शामिल हुए। जिसमें बस्ती के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे से पूरी बस्ती गूंज उठी। कार्यक्रम का समापन कल प्रातः 8:00 बजे होगा। जिसके उपरांत कल 10 बजे महा हवन चालू होगा। मुख्य संरक्षक – भीम कामत, अध्यक्ष – कन्हैया यादव, अक्षय झा, सनी ठाकुर, धरम, दीपक करनदीप सिंह और अन्य उपस्थित थे।
मौके पर समाजसेवी करनदीप सिंह ने कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि इस बार पूरी बस्ती के सहयोग से महाशिवरात्रि के उपलक्ष में बहुत ही अच्छा और भव्य कार्यक्रम मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। हर साल ऐसा भव्य आयोजन होना चाहिए।

Exit mobile version