Site icon

हथियार, गांजा और ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

029e2ec2ef370c680d5a877e389c43b21cee9edc1d8b5e74fe5fa93130d7f770.0

गांजा ब्राउन शुगर और हथियारों का धंधा करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम सूरजे कुंटिया और सागर है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसकी जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी सिटी मुकेश लुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें उलीडीह के आदिवासी क्लब, बड़ा लाइट के पास का रहनेवाला सूरज कुंटिया (24) और उलीडीह के शिव मंदिर के पास का रहनेवाला सागर मजूमदार (28) शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन 1.45 ग्राम) के साथ एक देसी कट्टा एवं एक गोली और 370 ग्राम गांजा बरामद किया है।
सिटी एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि उलीडीह आदिवासी क्लब, बड़ा लाइट के पास ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है। उसके बाद पुलिस के विशेष गश्त दल का गठन कर छापेमारी की गई। तभी एक युवक सूरज कुंटिया पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर, देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई। फिर रात करीब सवा 12 बजे स्थानीय शिव मंदिर रोड के पास पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली। उस आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने सागर मजूमदार नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से लगभग 370 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस टीम में ये थे शामिल

छापेमारी दल में पटमदा के डीएसपी वचनदेव कुजूर और थाना प्रभारी अमित कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक हरि महतो, मुरेन्द्र कुमार, पूनम कुमार बैठा, आरक्षी विनय सिंह, विनय चन्द्र महतो व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Exit mobile version