Site icon

सीतारामडेरा में गुरुद्वारा की प्रधान से ढ़ाई लाख के सोने की चेन की छिनतई

12d392400602a6642b54f83feff032ee9ea49bf4a5a4d45ff1e781f1ac64d457.0

जमशेदपुर : शहर में चोरी और छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है. आये दिन किसी न किसी इलाके में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा घटना बीती रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी क्षेत्र में घटी. यहां गोलमुरी नामदा बस्ती गुरुद्वारा की प्रधान से ढ़ाई लाख मूल्य की सोने की चेन छिनतई कर अपराधी फरार हो गए.

घटना के बारे में नामदा बस्ती की रहने वाली गुरुद्वारा की प्रधान एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी की सचिव बलविंदर कौर की पुत्री स्वीटी कौर ने बताया कि वह अपनी मां के साथ अपने पिता और मां की दवा लेने बारद्वारी गयी थी. वहां से दोनो घर लौट रहे थे, तभी कुम्हारपाड़ा मेन रोड में रूककर मिट्टी का दिया खरीदने लगे. उसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आये और मां के गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए.

रेकी कर दिया घटना को अंजाम

स्वीटी ने बताया कि दो युवक श्री दुर्ग सेंटर के पास से ही उनकी रेकी कर रहे थे. घटना के बाद सीतारामडेरा पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस ने श्री दुर्ग सेंटर पहुंच कर सीसीटीवी खंगाला. उसमें मिले हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

Exit mobile version