Site icon

स्टेशन पुल पर ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, महिला व युवक घायल, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठे सवाल

टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज सड़क पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब इलाके में स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों की भारी आवाजाही रहती है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय ऑफिस और स्कूल खुलने के कारण ओवरब्रिज पर भारी भीड़ रहती है. इसी दौरान भारी वाहनों की आवाजाही भी लगातार होती रहती है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण की समुचित व्यवस्था नहीं होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

बताया जा रहा है कि लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी का एक ट्रक, जिसके पीछे मशीन लगी हुई थी, संकटा सिंह पेट्रोल पंप की ओर से स्टार टॉकीज की दिशा में जा रहा था. ट्रक का नंबर जेएच 05 डीएम 8103 बताया गया है. इसी दौरान ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक और महिला सड़क पर गिर गए और घायल हो गए.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में लिटाया. घायल महिला ने अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल घायलों के इलाज सदर में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि व्यस्त समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोक जा सके.

Exit mobile version