Site icon

राँची के श्री कृष्णा पार्क में स्व. गुरविंदर सिंह सेठी को याद कर दिया गया श्रद्धांजलि

IMG 20250112 WA0008
IMG 20250112 WA0009

राँची : श्री कृष्णा पार्क डोरंडा रांची में स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी जी का श्रद्धांजलि उनके दोस्तों एवं उनके परिवार द्वारा किया गया। जिसमें सिख संगत समुदाय एवं अन्य समुदायों द्वारा पुष्प अर्जित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ज्ञात होगी पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष रहे एवं विभिन्न संस्थाएं एवं संगठन से भी जुड़े हुए थे।

श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन उनके साथ ही श्री कृष्णा पार्क के सतीश जी, व्यवसाय धर्मेंद्र कुमार राय एवं भाजपा नेता दलवीर सिंह और सेठी परिवार के द्वारा किया गया था। श्रद्धांजलि में शामिल लोगों ने स्वर्गीय गुरविंदर सिंह सेठी के जीवन पर विशेष चर्चा की एवं उनके द्वारा किए गए अनेकों सराहनीय कार्य की चर्चा करते हुए उन्हें याद किया।

Exit mobile version