Site icon

सोनारी थाना शांति समिति के शिविर में महान विभूति रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित।

IMG 20241011 WA0005

भारत माँ के सच्चे सपूत पद्मभूषण से सम्मानित भारतवर्ष का कोहिनूर हीरा,जमशेदपुर (टाटानगर) का मसीहा महान उद्योगपति श्री रतन टाटा जी का कल देहांत हो गया था जिस कारण पूरा भारतवर्ष आज सदमे में और शोकाकुल अवस्था में है सोनारी थाना शांति समिति सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने और सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु जो टेंट सोनारी एयरपोर्ट चौक में लगाया हुआ है .

उसमें सर्वप्रथम गौरवमय भारतवर्ष के गौरवमय हर दिल अजीज श्री रतन टाटा जी की चित्र पर जमशेदपुर डीएसपी (मुख्यालय-2) निरंजन तिवारी जी,सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद जी,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी शांति समिति के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति की मंगल कामना किया ।

Exit mobile version