
जमशेदपुर : साकची के कालीमाटी रोड पर एक पेड़ गिरा, जिसकी वजह से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना उस समय की है जब आज दोपहर अचानक से तेज हवा और बारिश शुरू हुई, जिसके बाद साकची कालीमाटी रोड पर स्थित अरुण ऑटो मोबाइल के बाहर एक विशालकाय पेड़ अपनी जड़ से उखड़ कर गिर गया। जिसके सामने सफेद रंग की हुंडई कंपनी की कार i10 जिसका न० JH 05BV 7849 खड़ी थी वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कालीमाटी रोड भी पूरी तरह से जाम हो गया और आवाजाही ठप हो गई। इस बाबत लोगों द्वारा इसकी खबर प्रशासन और जुस्को को दी गई। जिसके बाद मौके पर जुस्को और थाना के अधिकारी पहुंचे।

