Site icon

जेम्को ग्राउंड में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है:- करनदीप सिंह

IMG 20240527 WA0022 1
IMG 20240527 WA0022

टेल्को क्षेत्र के जम्को ग्राउंड में मिश्रा बागान के तरफ 40 सालों से जो पेड़ लगे थे उसको टाटा प्रबंधन द्वारा काटा जा रहा। वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की हमारे क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रवासी बहुत परेशान है और वातावरण में भी प्रदूषण बढ़ रहा है मिट्टी का कटाव हो रहा है पेड़ों की कटाई की वजह से हवा दूषित हो रही है। वहीं उन्होंने बताया की पेड़ों कटाई से क्षेत्र में बहुत बुरा हाल है।

इस विषय में उन्होंने डीसी महोदय को भी ट्विटर के माध्यम से सूचित किया है तथा मांग की है की पेड़ों कटाई को बंद करवाया दिया जाए ताकि हमारे क्षेत्र में फिर से पहले जैसी शुद्ध हवा वन्य जीव जंतु अच्छी प्रकार से रह सके।
पेड़ों की अवैध कटाई से आने वाले दिनों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और वन विभाग की लापरवाही के कारण पेड़ों को उजाड़ा जा रहा है।
कहा जाता है की एक पेड़ एक जिंदगी

Exit mobile version