Site icon

विहिप बजरंग दल बारीडीह प्रखंड द्वारा बारीडीह में किया गया वृक्षारोपण

IMG 20240806 WA0010
IMG 20240806 WA0012

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बारिडिह प्रखंड के तत्वाधान में मंगलवार को डी एस दुर्गापूजा मैदान तथा साबरमती रोड के बगीचे में 25 की संख्या में वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पुनम रेड्डी जी ने कहा “हवा हो रही हैं कम आओ पेड़ लगाएं हम” वृक्ष, माता की तरह व्यवहार करते हैं बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को ऑक्सीजन फल और फूल प्रदान करते हैं और धूप में मां की आंचल की तरह छाया प्रदान करते हैं। मां जिस प्रकार अपने बच्चों की परवरिश करती है ठीक उसी प्रकार यह वृक्ष हमारी, इसीलिए प्रत्येक मनुष्य का यह धर्म है कि मां की तरह वृक्ष का सम्मान करें।

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला मंत्री चंद्रिका भगत जी एवं दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती पुनम रेड्डी जी, बारिडिह प्रखंड बजरंगदल संयोजक साकेत भारद्वाज, विवेक शर्मा, रविकांत शर्मा, विकाश सिंह, अमित सिंह, सतीश कुमार, मुकेश राय,अंकित पाठक, सोनू सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version