Site icon

ट्रेन दुर्घटना : नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 5 बोगी पटरी से उतरी, 4 की मौत

n5463916421697057645336963eeab1aafdbe05d0f47dea3f0a5af984f5c14271ec885165fe2cdd92dc5b65

बक्सर : बिहार के बक्सर में ट्रेन दुर्घटना हुई। जहां नई दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से कामाख्या धाम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है. हादसे में चार लोगों जो कि ट्रेन के पैसेंजर बताए जा रहे हैं कि मौत की खबर की पुष्टि बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने की है. (जारी…)

जानकारी के मुताबिक ट्रेन की कई बोगियां बुरी तरीके से डिरेल हो गई हैं. इन बोगियों में कई यात्री अभी भी फंसे हैं. इस कारण का यात्रियों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. हादसे में करीब 80-90 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है. (जारी…)

पटना से भी NDRF की टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है. बक्सर के अलावा आरा और पटना से भी डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ रवाना हुई हैं. इस बीच बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे भी घटनास्थल पर रवान हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स डायरेक्टर से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों को सीधे पटना एम्स ले जाया जाएगा.

Exit mobile version