
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के भोला महाराज के पास दोस्तों से बातचीत कर रहे भुइयांडीह के रहने वाले अरविंद राय के साथ टाइगर मोबाइल के जवान सलमान ने मारपीट की. घटना के बाद जानकारी होने पर काफी संख्या में अरविंद राय के समर्थक साकची थाना पहुंचे और सलमान पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. फिलहाल साकची थाना में सलमान को लेकर घटना की छानबीन की जा रही है. अरविंद राय ने बताया कि बिष्टुपुर से काम कर रात 10:30 बजे घर लौट रहे थे. साकची भोला महाराज के पास अपने दोस्तों के साथ रुककर एक दूसरे के साथ होली खेल रहे थे. इस बीच साकची टाइगर मोबाइल का जवान सलमान वहां पहुंचा और होली खेलने का विरोध करते हुए मारपीट करने लगे. घायल को लेकर उसके साथी थाना पहुंचे जहां से पुलिस इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गई बाद में जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे.