Site icon

साउथ बिहार एक्सप्रेस से धर्मांतरण करने लाई जा रही 17 नाबालिक लड़कियों के साथ तीन युवक पकड़े गए

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात को उस वक्त हंगामा हो गया जब साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से नाबालिग लड़कियों को धर्मांतरण के लिए ले जाते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ लिया. इन लड़कियों को ले जा रहे तीन लड़कों को भी पकड़ा गया. दो लड़के वहां से भागने में कामयाब रहे. बताया जाता है कि उन लोगों को बचाने के लिए जमशेदपुर शहर के तीन फादर भी टाटानगर जीआरपी थाना पहुंचे और लड़कियों और लड़कों को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद वे लोग वहां से भाग निकले. हिंदूवादी नेता अरुण सिंह के नेतृत्व में यह सारा कुछ हुआ. बताया जाता है कि साउथ बिहार एक्सप्रेस से नाबालिग लड़कियों की एक टोली को लेकर टाटानगर लाया जा रहा था.

पांच लड़के उन लोगों को लेकर आ रहे थे. ट्रेन पर सवार एक हिंदूवादी नेता को शक हुआ जिसके बाद स्थानीय नेताओं से उन्होंने संपर्क किया और फिर टाटानगर स्टेशन पर लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. उस्ताज में लोगों ने बताया कि करनडीह में उन लोगों को ले जाना था और उनका धर्मांतरण कराने की तैयारी थी. टाटानगर जीआरपी उन लोगों से पूछताछ कर रही है. लड़कियों को कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जांच चल रही है.

Exit mobile version