Site icon

साकची-टिनप्लेट फायरिंग में कुंडी सहित तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

कची कोर्ट परिसर के बाहर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने विक्की गिल उर्फ कुंडी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

फायरिंग वर्चस्व को लेकर की गई थी। इसमें सात लोग शामिल थे। हमले में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया है। यह बाइक एग्रिको लाइट सिग्नल के पास बंद हो गई थी, जिसे दोबारा स्टार्ट कर कुंडी भागा था। पुलिस अमन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जेम्को में बनी थी योजना

फायरिंग की योजना जेम्को में बनाई गई थी। विक्की उर्फ कुंडी हाल में ही जेल से छूटा है। मनप्रीत की हत्या के वक्त कुंडी जेल में था। उसे बिष्टूपुर पुलिस ने चेन छिनतई में जेल भेजा था। इससे पहले राहुल गुप्ता गैस एजेंसी वाले पर फायरिंग भी कुंडी ने ही मनप्रीत के साथ मिलकर की थी। जब मनप्रीत को मार दिया गया उसके बाद से ही कुंडी ने ही अपने एक साथ सोनी के साथ मिलकर उसकी हत्या का बदला लेने की योजना बनाई। जेल से निकलने के बाद इस गिरोह ने हथियार किराए पर लिया और उसके बाद नवीन को पहले निशाने पर लेने की योजना तैयार की। इसी के तहत सभी जेम्को में एकत्रित हुए और उसक बाद वे लोग वहां से दो बाइक पर सवार होकर कोर्ट के पास पहुंचे। कोर्ट से पहले इनलोगों ने नवीन को एग्रिको में मारने का योजना बनाई थी, लेकिन उसे अमन ने मना कर दिया था। उसके बाद वे लोग कोर्ट की तरफ आ रहे थे कि पता चला कि नवीन की कोर्ट में पेशी है। वे लोग कोर्ट से निकलने के बाद उसे मारने की तैयारी में थे। सभी नशे में थे। वे कोर्ट के बाहर आकर खड़े हो गए और अचानक नवीन को बाहर निकलते देखा और फायरिंग कर दी। उसके बाद वे लोग एग्रिको होकर गोविंदपुर की तरफ भाग रहे थे। इस बीच उन लोगों ने टिनप्लेट बाजार में विनोद नामक व्यक्ति की ऑटो पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाया और रंगदारी लेने के उद्देश्य से वहां गए। वहां उन लोगों ने घूम-घूमकर लोगों को गालियां दी और गोली चलाई।इतने नशे में था कि गिर गया कुंडी

फायरिंग के दौरान उनलोगों ने टिनप्लेट बाजार में दहशत के लिए गोली चलाई। गोली चलाने के दौरान ही जब सभी भागने लगे तो कुंडी बाइक से गिर गया। यहां से सभी भागकर गोविंदपुर गए, जिसके बाद उनलोगों की पुलिस ने घेराबंदी की और कुंडी सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया। कुंडी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version