Site icon

साकची : क्वार्टर में चोरी करने घुसे चोर पकड़े गए, पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा

2d035e5e37a64d34bce006f62f6fa9c8d3bf794ce16aa8f5faca5bd2720ab786.0
IMG 20230920 WA0008

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के स्ट्रेट माइल रोड पर क्वार्टर नंबर 6 /111 में चोरी करने के लिए घुसे। लोगों ने देख लिया और शोर मचाया। फिर घेर कर एक चोर को पकड़ लिया गया। अलबत्ता, उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए थे। लेकिन, लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर धुनाई की और उससे पूछा कि जो चोर फरार हुए हैं, वह कौन हैं। (जारी…)

फिर उसके बताने के अनुसार दो और चोरों को पकड़ा गया, सब की धुनाई की गई। इसके बाद साकची थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस तीनों चोरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार्रवाई करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्वार्टर में छोटे-मोटे सामान की रोज चोरी हो रही थी। इसीलिए सभी लोग अलर्ट थे और निगाह रखे हुए थे। इसी दौरान आए चोरों को खदेड़ कर पकड़ा गया।

Exit mobile version