Site icon

चोरों की बढ़ी दिलेरी, घर में घुसकर आंखों के सामने बिस्तर पर रखे दो मोबाइल और बैग उड़ा गया चोर

IMG 20230821 WA0000
AddText 08 15 01.54.00

जमशेदपुर : न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 1 में रहने वाली बी डी एस एल महिला कॉलेज घाटशीला की प्रिंसपल पुष्कर बाला के घर से उस वक्त मोबाइल और बैग चोरी हो गई, जब वह प्रातः रांची जाने के लिए अपने घर में तैयार हो रही थी। प्रातः 5:30 बजे तैयार होने के बाद अपने ड्राइंग रूम के पलंग के ऊपर उन्होंने अपना दो मोबाइल और बैग रखकर उसी कमरे में अन्य काम में व्यस्त हो गई थी। अचानक प्रातः 5:30 बजे एक लंबा युवक खुले दरवाजे से कमरे में प्रवेश करके अचानक दोनों मोबाइल और बैग लेकर भाग खड़ा हुआ। डॉक्टर पुष्कर बाला की नजर जब उस लड़के पर पड़ी तो लड़का तेज गति से दरवाजे से बाहर निकल कर भाग खड़ा हुआ । (जारी…)

डॉ पुष्कर बाला को जरूरी काम से रांची जाना था उन्होंने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी दिया। विकास सिंह ने डॉक्टर पुष्कर बाला के परिजनों के साथ उलीडीह थाना में जाकर मामला दर्ज करवाते हुए चोर को पकड़ने की बात थानेदार से की।

चोरी और अपराध के खिलाफ जल्द होगा पैदल मार्च – विकास सिंह

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि चोरों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है पहले कभी कबार चोरी के मामले आपको अंधेरे में सुनने को मिलते थे, लेकिन अब 24 घंटे लोग सुरक्षित नहीं है। पुलिस अपराधी और चोर के सामने बौना हो गई है । प्रातः 5:30 चोरों का सक्रिय रहना आम जनमानस के लिए चिंता का विषय बन गया है। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जल्द अपराध और चोरी के खिलाफ पैदल मार्च निकालने का कार्य किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और नौजवान उपस्थित रहेंगे । उलीडीह थाने में विकास सिंह, मुन्ना सहाय, पुतुल सहाय, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Exit mobile version