Site icon

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं ये 15 टीमें, यहां देखें पूरी लिस्ट

n52274038016905489749398ef190a767d56bc3b53650fcf721eb27bcd8c6d1f4d83b45c10a33c39d080db8

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लेना है जिसमें से 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं 5 टीमों की जगह अभी भी खाली है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगाज जून में होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों समेत, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मौजूद दो टीमों ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया, वहीं मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज और अमेरिका को भी सीधा टिकट मिला। इसके अलावा क्वालीफायर्स राउंड खेलकर 3 और टीमों ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

इन 12 टीमों के अलावा अभी तक आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

अब अन्य 5 टीमों का फैसला अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर के जरिए होगा। अमेरिका से 1 और एशिया व अफ्रीका से 2-2 टीमें वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर सकती है। 1 दिसंबर तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सभी 20 टीमों का नाम साफ हो जाएगा।

बात अभी तक क्वालीफाई कर चुकी टीमों की करें तो वेस्टइंडीज, अमेरिका, आयरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड के अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगाानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया है।

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में होगी 20 टीमें

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार मुख्य दौर में 20 टीमें देखने को मिलेंगी, जिनको 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। 5-5 टीमों वाले ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा, जबकि सुपर 8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे और इन ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली 2-2 टीमों को सीधे सेमीफाइनल में मौका मिलेगा और इसके बाद फाइनल खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल तो अभी तक सामने नहीं आया है, मगर खबरों के मुताबिक टी20 विश्व कप 2024 में कुल 50 मैच होंगे, जिनमें से एक तिहाई मैच अमेरिका के अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। कुल 17 मैच यूएसए में खेले जा सकते हैं।

Exit mobile version