Site icon

राजभवन में हलचल तेज, सीएम आवास और राजभवन के बाहर तैनात हुये सुरक्षाकर्मी

IMG 20240131 WA0015

सीएम आवास और राजभवन के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. वहीं राजभवन में हलचल तेज हो गई है. डीआईजी अनूप बिरथरे भी सीएम आवास पहुंचे हैं. वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

वहीं रांची डीसी और एसएसपी भी सीएम हाउस के अंदर गए.

बता दें कि थोड़ी ही देर पहले कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के गेट नंबर दो से दो टूरिस्ट बसें सीएम आवास के अंदर घुसी है. बसों के पहुंचने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार सभी विधायकों को सीएम आवास से शिफ्ट किया जा सकता है.

बता दें कि ईडी की टीम सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री भी सीएम आवास में ही मौजूद हैं.

Exit mobile version