Site icon

टेल्को महानंद बस्ती में मोहल्ला क्लीनिक में बिजली की मांग हुई पूरी, क्लीनिक में बिजली नहीं होने के कारण होती थी कठिनाइयां

IMG 20240824 WA0019
IMG 20240824 WA0018

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत महानंद बस्ती में स्वास्थ्य चिकित्साका कल्याण विभाग द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली की सुविधा नहीं थी इससे यहां मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

वही युवा समाजसेवी करनदीप सिंह को बस्ती वासियों ने दो हफ्ते पहले सूचना दी थी की अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने बिजली विभाग से बात कर जल्द से जल्द कनेक्शन दिलवाने की मांग की थी। जो आज विभाग के द्वारा अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली उपलब्ध करा दी गई।

वही मोहल्ला क्लीनिक के एलटी हर्षराज सिंह ने बताया की अटल मोहल्ला क्लीनिक में बिजली, पानी की समस्या थी जो बिजली की सुविधा तो उपलब्ध हो गई है पर उन्होंने पानी कनेक्शन की भी मांग की है।
इस मौके पर डॉ रंभा सिंह, डॉ ऋचा वर्षा, एएनएम रेशमा कुमारी मौजूद थे।

साथ ही काफी संख्या में बस्तीवासी मुन्ना देवी, सुशीला देवी, राधिका देवी ,रीता महानंद ,लक्ष्मण दास, शंभू सिंह उपस्थित थे

Exit mobile version