Site icon

एग्रिको क्वाटर से हुई चोरी, रघुवर दास के घर से थोड़ी दूर में घटना स्थल, देखें वीडियो

IMG 20240928 WA0019

जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गयी है। आलम यह है कि चोरों में प्रशासन का डर खत्म नज़र आ रहा है। आये दिन कहीं न कहीं से चोरी की घटनाओं की खबर आ रही है। शुक्रवार शाम को भी एग्रिको स्थित ओडिशा के राज्यपाल सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास से मात्र 100-150 मीटर की दूरी में स्थित क्वाटर संख्या L5/13 में चोरी हुई।

घर के मालिक बैजनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि शुक्रवार शाम तकरीबन 7 बजे उनके क्वाटर से चोरों ने चोरी की, जिसमें चोरों ने घर के गैस सिलेंडर को चोरी कर ले गए। घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोरी की घटना को साफ देखा जा सकता है।


इस मामले में सिदगोड़ा थाना में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहाँ के स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। अब चोरों में प्रशासन का कोई डर नहीं है, आये दिन क्वाटरों में चोरी की घटना होती आ रही है। प्रशासन यदि सख्ती से नहीं निबटेगी तो हालात काफी बदतर हो जाएंगे।

Exit mobile version