Site icon

साकची में आधा दर्जन फुटपाथी दुकान में चोरी, राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व ऐसी घटना जमीनी सुरक्षा पर उठा रहें सवाल

शहर में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को लेकर जहां पुलिस–प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है, वहीं शहर की जमीनी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. जिला मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानों को निशाना बनाकर सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

घटना साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार चोर देर रात गैस कटर की मदद से दुकानों के ताले काटकर चोरी कर फरार हो गए. शनिवार सुबह जब दुकानदार रोज की तरह अपनी दुकानें खोलने पहुंचे, तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जिन दुकानों में चोरी की घटना हुई है, उनमें अभिनाश कुमार की पान दुकान, राजा कुमार की मोमोज दुकान, प्रदीप दास की दूध दुकान, सदन केवट की लिट्टी दुकान, बाबुनंद की चाय दुकान और विष्णु की पान दुकान सहित अन्य फुटपाथी दुकानें शामिल हैं. दुकानदारों का कहना है कि दुकानों से नकदी के अलावा खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान चोरी हुआ है. फिलहाल सभी दुकानदार नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके. जिला मुख्यालय के इतने करीब इस तरह की चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने इलाके में रात की गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Exit mobile version