Site icon

शादी के लिए युवक ने दी लड़की के परिवार को धमकी, युवती से भी की छेड़छाड़, मामला दर्ज

180af04ddbc47851732ca794d1a42d6b130a719255372bf962abd1dfc27f9509.0

जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 की रहने वाली किशोरी से ट्यूशन जाते समय एक युवक जबरन छेड़छाड़ करता है, युवक का नाम प्रदीप है। इस मामले में किशोरी के पिता ने उलीडीह थाने में मामले की शिकायत की है। शिकायत होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि प्रदीप, उसकी मां, मौसी और उसका भाई दीपक घर आकर किशोरी के साथ प्रदीप की शादी करने का दबाव बना रहे हैं। एक दिन घर आकर किशोरी के माता-पिता के साथ इन लोगों ने मारपीट भी की है और धमकी दी कि वह लोग पहले भी दो बार जेल गए हैं।

किशोरी के पिता ने बताया कि एक दिन यह लोग पिस्टल लेकर आए और धमकी दी कि अगर अपनी बेटी के साथ प्रदीप की शादी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे। धमकी मिलने के फौरन बाद किशोरी के पिता ने पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची तो प्रदीप भाग गया था। लेकिन दीपक पकड़ा गया था। किशोरी के पिता का कहना है कि उसकी बेटी काफी डरी हुई है। बेटी की जान को खतरा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version