आदित्यपुर: 30 वर्षीय महिला लापता, पति ने पुलिस से लगाई तलाश की गुहार, गायब होने से पहले महिला के पत्र में छुपे कई राज
सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जय प्रकाश उद्यान निवासी 30 वर्षीय मुन्नी देवी शनिवार 6 दिसंबर की सुबह करीब 11:40 बजे से लापता है. इस घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है.
महिला के पति विजय कुमार राय ने बताया कि घर छोड़ने से पहले मुन्नी देवी एक पत्र लिखकर गई है. पत्र में उसने साफ तौर पर लिखा है कि अगर उसके साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए उसका पति जिम्मेदार नहीं होगा. उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात लिखी है और अपने बच्चों को पिता के साथ रखने की इच्छा भी जाहिर की है.
घटना की जानकारी मिलते ही विजय कुमार राय ने तत्काल आदित्यपुर थाना में इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस से अपनी पत्नी को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है.
आदित्यपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास के इलाकों में महिला की तलाश कर रही है. साथ ही उसके मोबाइल कॉल डिटेल, रिश्तेदारों और परिचितों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही महिला को ढूंढने की कोशिश पूरी तेजी के साथ की जा रही है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. परिजन और स्थानीय लोग महिला के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं.
