Site icon

मामूली सी गलती पर जल्लाद बना टीचर, छड़ी टूटने तक स्टूटेंट के प्राइवेट पार्ट पर मारा

n5273817601691834798827970a476b24da0d3838480eaa6a5a55d457f1860808e6a7f36934cd37956c2b7e

में इंग्लिश स्पेलिंग में यू के स्थान पर छात्र की ओर से ब्लैकबोर्ड पर आई लिखे जाने के कारण शिक्षक ने छात्र के प्राइवेट पार्ट पर छड़ी से वार कर घायल कर दिया। इस पिटाई से उसे गहरी चोट लगी है।

घटना गुरुवार को पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर में घटी।

इस घटना से आक्रोशित छात्र के पिता मोहन रजवार, कोह मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप रजवार और भीखू मरांडी शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे और प्रधानाध्यापक डॉ. अजय पाठक से मिलकर कार्रवाई की मांग की। प्रधानाध्यापक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। कुछ ही देर बाद प्राधानाध्यापक डॉ. अजय पाठक ने कहा कि मामला सही है। आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया है। प्रधानाध्यापक की कार्रवाई के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

क्या है घटना

प्रखंड की कोह पंचायत के बुढ़न गोड़ा गांव निवासी मोहन रजवार का पुत्र हर्ष कुमार (15 वर्ष) गुरुवार को शिक्षा ग्रहण करने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार आया था। तीसरी घंटी के दौरान शिक्षक की ओर से हर्ष को ब्लैकबोर्ड पर कंटिनिवस की स्पेलिंग लिखने के लिए बोला गया। स्पेलिंग लिखने के दौरान छात्र ने यू के स्थान पर आई लिख दिया। छात्र ने शुक्रवार को अपने गांव में आपबीती सुनाते हुए कहा कि इसी बात पर तीसरी घंटी के शिक्षक ने छड़ी से मेरे प्राइवेट पार्ट में तब तक मारते रहे जब तक छड़ी नहीं टूटी। छात्र के पिता ने बताया कि जब वह विद्यालय से लौट रहा था, तब रास्ते में गिरकर बेहोश हो गया।

Exit mobile version