Site icon

आवास समिति के सभापति श्री ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन की अध्यक्षता में परिसदन में हुई बैठक

IMG 20240723 WA0035
IMG 20240723 WA0036

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति श्री ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन- स.वि.स की अध्यक्षता तथा जिले के उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में समिति के सभापति के द्वारा जिला अंतर्गत पूर्व में बनाए गए सरकारी भवनों/आवासों की वर्तमान स्थिति, भवनों/आवासों में अग्नि नियंत्रण एवं तड़ित चालक जैसे सुरक्षा मानकों, पेयजल सुविधा, सरकारी गोदाम की स्थिति, भवन/आवास में शौचालय, सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों की स्थिति, भवनों/ आवासों के नवनिर्माण/ मरम्मती, सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति तथा वर्तमान में चल रहे अबुआ आवास योजना आदि के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा किया गया ।

बैठक उपरांत समिति के सभापति द्वारा बताया गया कि झारखंड विधानसभा की आवास समिति द्वारा 22 जुलाई 2024 से 24 जुलाई 2024 तक पूर्वी सिंहभूम जिला सहित सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत स्थल अध्ययन यात्रा किया जा रहा है। इसी दौरान आज जमशेदपुर परिसदन सभागार में ऊर्जा विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, गृह-कारा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, खान एवं भूतल विभाग, राजस्व विभाग, भवन निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग आदि सहित तकनीकी विभागों के पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में विभाग अंतर्गत आवास/भवन निर्माण से संबंधित झारखंड विधानसभा में उठाए गए अलग-अलग प्रश्न, जो इस जिला से संबंधित हैं, विषयों पर चर्चा कर संबंधित प्रश्न आधारित प्रतिवेदन विधानसभा कार्यालय को उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version