
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू कॉलोनी के रहने वाले बंटी शर्मा को ससुराल वालों ने पारिवारिक विवाद में तीसरे तल्ले से नीचे फेंक दिया जिससे बंटी शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद परिजनों ने बंटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए बंटी के भाई ने बताया कि बंटी और उसकी पत्नी ऋतु के बीच विवाद चल रहा है. ऋतु सोनारी स्थित मायके में रहती है. बंटी ऑटो चलाता है. दो दिन पूर्व उसने ऋतु को किसी और युवक के साथ घूमते देखा था. इस दौरान उसने ऋतु का मोबाइल छीन लिया एवं घर आ गया. मोबाइल में ऋतु के कई सारे अश्लील फोटो मौजूद थे. आज ऋतु और उसके घरवालों के साथ ही 10-12 अन्य युवक घर पहुंचे और मां-पिता के साथ मारपीट की. यही नहीं, बंटी को उन्होंने मिलकर बालकनी से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची बागबेड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.