Site icon

साकची आहार होटल से बाहर कोल्डड्रिंक लेने गयी युवती लापता, पिता ने साथ काम करने वाले युवक पर लगाया अगवा का आरोप

Screenshot 2023 0927 002834

जमशेदपुर : यूसिल की नरवा पहाड़ कॉलोनी निवासी सुखराम मुखी ने अपनी बेटी रूमन मुखी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराया है. सुखराम मुखी ने तीन माह पूर्व बिष्टुपुर स्थित ट्रेंड्स शोरूम में काम करने के दौरान बेटी को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने वाले अमर शाह पर उसे अगवा करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ साकची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. (जारी…)

साकची थाना में सौंपी लिखित शिकायत में सुखराम मुखी ने बताया है कि मंगलवार को वह अपनी पत्नी अनिता मुखी, पुत्र लोचन देव मुखी एवं बेटी रूमन मुखी के साथ नरवा से बाजार करने के लिए साकची आये थे. साकची में सामानों की खरीदारी करने के बाद वे सभी खाना खाने के लिए साकची आहार होटल में गये थे. वहां खाना खाने के बाद बेटा एवं पत्नी होटल में ही थे, जब बेटी रूमन कोल्ड ड्रिंक्स लेने के लिए बाहर गई, लेकिन उसके बाद वह नहीं मिली. यहां तक कि उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. (जारी…)

सुखराम मुखी ने कहा कि तीन माह पूर्व उनकी बेटी एवं अमर साह बिष्टुपुर स्थित ट्रेंड्स शोरूम में साथ काम करते वक्त आपस में बात किया करते थे. लेकिन बाद में अमर ने उसे मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करना शुरू कर दिया और मना करने पर धमकी भी दिया करता था. इसके मद्देनजर सुखराम ने अमर द्वारा ही बेटी का अगवा किये जाने का यकीन जताते हुए साकची पुलिस से उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने एवं बेटी को मुक्त कराने का आग्रह किया है.

Exit mobile version