Site icon

अंतिम विदाई: मानगो में एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, मासूम बच्चों की चीखें सुन हर आंख हुई नम

जमशेदपुर: 10 जनवरी को मानगो बस स्टैंड के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने आज उस वक्त पूरे शहर को रुला दिया, जब मृतक दंपति का अंतिम संस्कार किया गया। मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी से जब लाल कुमार और उनकी पत्नी नीलम की अर्थी एक साथ निकली, तो इलाके का माहौल अत्यंत गमगीन हो गया।

मासूमों का करुण विलाप

​दो दिनों से अपने माता-पिता के घर लौटने का इंतजार कर रहे दो मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। जब उन्होंने अपने माता-पिता के पार्थिव शरीर को देखा, तो वे उनसे लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे। बच्चों की चित्कार सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं। परिजनों और पड़ोसियों ने भारी मन से बच्चों को संभाला और देर शाम अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हुई।

परिजनों में प्रशासन और कंपनी के प्रति भारी आक्रोश

​एक तरफ जहां परिवार इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के चेचिस प्रबंधक के रवैये को लेकर परिजनों में गहरा रोष है।

भविष्य की चिंता और कानूनी लड़ाई

​लाल कुमार अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे और परिवार के मुख्य आधार थे। अब उनके जाने के बाद परिवार के सामने गहरा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Exit mobile version