Site icon

मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय की महिला जिलाध्यक्ष ने न्यूनतम मजदूरी के माँग को लेकर विभागीय अधिकारियों से की अपील

IMG 20240302 WA0010

जमशेदपुर : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां महिला जिला अध्यक्ष सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों,अस्पतालों, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, विभागों एवं नगर पालिका एवं सभी कार्य क्षेत्रों में कार्यरत स्कील्ड, सेमीसकीलड, मजदूर, सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी वेतनमान भुगतान, पीएफ, ईएसआई, एवं सुरक्षा कीट्स, वस्त्र के अलावे सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग संबंधित विभागों के प्रबंधकों से आग्रह करते हुए की है।

मास्टर सीट, लेखा जोखा फाइलों के जांच के क्रम में त्रुटि पाये जाने पर संवैधानिक कार्यवाही की जाए। ज्ञात हो कि न्यूनतम मजदूरी वेतनमान को लेकर आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में कार्यरत सफाई कर्मियों ने मांग के संदर्भ में धरना प्रदर्शन किये थे। मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय महिला जिला अध्यक्ष सुमन कारूवा ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से आग्रह की है कि इस मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय। जिससे सफाई कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी वेतनमान प्राप्त हो सके।

Exit mobile version