Site icon

दिल्ली-NCR से बिहार तक सुबह-सुबह कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से कहां-कहां सहमे लोग?

n64653474217362168673186d11abf4cc0fbbc70d8510c0e83b8d5233465ac63e991f426b8c1cad6072dd5c

दिल्ली-NCR से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड तक भूकंप के झटके लगे हैं। सुबह करीब 6:38 के करीब भूकंप आया, जिसका केंद्र नेपाल में मिला। बिहार के पटना, भोजपुर, आरा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी, मुजफ़्फ़रपुर, सुपौल, पूर्णिया में लोगों ने करीब 30 सेकंड तक झटके महसूस किए।

लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी तक, नोएडा और गाजियाबाद तक भूकंप का असर दिखा। भूकंप इतना जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते दिन मणिपुर और जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके लगे थे।

बिहार में कितनी तीव्रता का भूकंप आया?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत और चीन के बीच बसा शिगतसे में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जा रहा है। नेपाल से सटे तिब्बत में 6.8 की तीव्रता वाले झटके लगे। इन दोनों देशों के अलावा बांग्लादेश, भारत, भूटान और चीन में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।

खबरें हैं कि भूकंप के झटके लगने से लोग काफी डरे हुए हैं। जैसे ही उन्होंने पंखे-दरवाजे हिलते देखे, वे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप तब आया, जब ज्यादातर लोग नींद के आगोश में थे। बिहार में जितनी तीव्रता का भूकंप आया है, इससे घरों की दीवारें दरक सकती थीं, लेकिन अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Exit mobile version