समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा जन शिकायत निवारण दिवस में आए विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं/ सुझावों को सुना गया । इस दौरान नागरिकों ने सरकारी भूमि का अतिक्रमण, सड़क निर्माण, पीएमईजीपी ऋण, भूमि सीमांकन, बेदखल एवं धमकी, जमीन विवाद, जमीन कब्जा दिलाने, अंतर जिला स्थानांतरण, आधार सीडिंग, मुआवजा राशन भुगतान में विलंब, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का लाभ, चिकित्सा सहायता, ट्रांसजेंडर के लिए पेंशन, आश्रय गृह की मांग, जॉब समेत जनहित के अन्य मुद्दों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए ।
उपायुक्त द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निदेशित किया गया कि प्रत्येक आवेदन पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें । जन शिकायत निवारण दिवस का उद्देश्य नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का यथासंभव ऑन द स्पॉट समाधान या तत्काल समाधान नहीं होने की स्थिति में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करना है ।
