Site icon

सामाजिक सहयोग से शुरू हुआ सफाई अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी

n54753194216973947946907f659f7555f6055c04d8a24424e041ea1c02b9b6192c294dd394ac137539dfb7

जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के द्वारा सामाजिक सहयोग से शुरू किया गया सफाई अभियान लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कचरे के अंबर को हटाया गया. (जारी…)

बागबेड़ा गांधीनगर रामनगर के पास, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 1 के समीप, बजरंगी खेल मैदान, सिदो-कान्हू मैदान के ऊपरी भाग में जेसीबी के माध्यम से कचरों की सफाई की गई. सुबोध झा ने कहा कि अभी कई स्थानों पर कचरे का अंबार लगा हुआ हैं. उन क्षेत्रों की भी सफाई कराई जायेगी. इधर, रविवार को सफाई अभियान में बागबेड़ा के थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने भी अपना योगदान दिया. उन्होंने जहां-जहां से कचरा उठाव करना था वहां-वहां खुद जेसीबी को लेकर पहुंचे. (जारी…)

दूसरे दिन के कार्यक्रम में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता सुबोध झा, संजय सिंह, संतोष गुप्ता, रितु सिंह, राम जी ठाकुर, विनय सिंह, उपेंद्र कुमार, राम सिंह एवं अन्य सदस्य गण शामिल थे.

Exit mobile version