Site icon

सीतारामडेरा में डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, धू-धूकर जली, मची अफरा तफरी

360 F 41614991 pOsNqcF4mlEtkPQnbEj6nsa3FrfKQwM5

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह मेन रोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक चलती कार डिवाइडर से टकराते ही आग के तब्दील हो गयी. कार डिवाइडर से टकराई ही उसमें आग लग गयी. आग लगने की सूचना तत्काल अग्नि समन विभाग को दिया गया, जिसके बाद अग्नि समन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया. आग इतनी भयावह थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार पूरी तरह जल कर राख हो गयी थी.

आप को बता दें कि कार में तीन युवक सवार होकर मानगो से एग्रिको की ओर जा रहे थे, उस समय अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और कार पूरी तरह जल कर राख हो गयी. हालांकि इस कार में मौजूद युवक कार से बाहर निकल गए थे, जिससे उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, मगर कार पूरी तरह जल कर राख हो गया है. सीतारामडेरा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना देर रात की बताई जा रही है.

Exit mobile version