Site icon

सीनी में राम मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सीनी राम मन्दिर समित आस -पास के सभी मंदिरों में राम मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले विश्व हिंदू स्वयंसेवक संघ प्रदेश कार्यकारिणी झारखंड के सनातनी बिट्टू सतपथी जी ने सनातनी अविनाश सिंह जी को सरायकेला खरसावां जिला प्रभारी बनाए जाने पर उनको नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किये तत्पश्चात हनुमान चालीसा पाठ,राम भजन एवं महाआरती किया गया इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद् के रामयश तिवारी,जीवन लामा और बालचन्द साहु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जीवन लामा ने उपस्थित रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी सनातनी भाई बहनों के लिए बहुत ही शुभ और गर्व का दिन है।

इस शुभ दिन के लिए कईयों ने अपना बलिदान दिया था जिनके कारण आज हम राम मंदिर का दर्शन कर पा रहे हैं।
आज ही के दिन पौष मास द्वादशी तिथि पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था।
शिव मंदिर मोहितपुर में भजन के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन लामा, रामयश तिवारी,अविनाश सिंह, बालचन्द साहु, बिट्टू शतपथी,संजय श्रीकांत, प्रेम प्रकाश,व्यास रजक,झा जी, प्रधान जी, हेमलता पटेल समेत विश्व हिंदू स्वयं सेवक संघ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महिला प्रकोष्ठ का अहम योगदान रहा।

Exit mobile version