Site icon

सिदगोड़ा में तनाव, धर्म विशेष के लोगों ने महिला पर किया हमला

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित निराला पथ में सोमवार देर रात पति–पत्नी के विवाद ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया. विवाद उस समय गरमाया, जब पति अपनी मां और पहली पत्नी के बेटे के साथ महिला के मायके पहुंचा और उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा. महिला ने साफ मना किया, तो मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

देखते ही देखते बस्ती में हंगामा फैल गया महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में कालू बागान निवासी युवक से हुई थी. शादी के समय उसने स्पष्ट किया था कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी और प्रतिबंधित मांस का सेवन नहीं करेगी. लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद उसे पता चला कि पति पहले से दो विवाह कर चुका था. इसके बावजूद महिला ने संबंध बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन समय के साथ ससुराल से मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना बढ़ती गई. महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन और प्रतिबंधित मांस खाने का दबाव भी डाला गया.

प्रताड़ना से तंग आकर महिला एक सप्ताह पहले अपने मायके लौट आई थी. सोमवार रात लगभग 11 बजे पति अपनी मां व पहले पत्नी के बेटे के साथ जबरन महिला को ले जाने आया. महिला ने विरोध जताया और स्थानीय लोग एकजुट होकर महिला का समर्थन करने लगे. इस बीच, मामले की सूचना एक धार्मिक संगठन को दी गई, जिससे तनाव और बढ़ गया. हालांकि, सिदगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल बल मौके पर पहुंचा और स्थिति नियंत्रण में ले ली. एहतियातन क्विक रिस्पॉन्स टीम भी इलाके में तैनात कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, स्थानीय लोग प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल क्यूआरटी की सतर्कता से क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन लोगों की निगरानी जारी है.

Exit mobile version