भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबडोस के केंसिग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग का फैसला किया है.
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीमें इस फाइनल में बिना कोई मैच हारे पहुंची हैं और आज जो जीता वो टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. भारत को जहां 13 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है, वहीं साउथ अफ्रीका अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब की उम्मीद कर रही है.