Site icon

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक व छात्रों ने रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक

n59916035817127710495685a39237e016473d646abef8c521b6ff83d41aec59eef34bb3dbadf05249e451c

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से बुधवार को मतदान जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि प्रत्येक लोगों की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे मतदान हर हाल में करें. इसके माघ्यम से ही हम एक बेहतर सरकार चुन सकते हैं, जिससे देश का विकास संभव है. रैली में कॉलेज के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए और लोगों को वोट का महत्व समझाया. रैली का आयोजन ईएलसी नोडल ऑफिसर डॉ अशोक कुमार रवानी, ईएलसी को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया.

रैली के आयोजन में डॉ संजय यादव, डॉ मंगला श्रीवास्तव, डॉ दुर्गा तमसोई, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ किरण दुबे, डॉ भूषण कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ बीडी सिन्हा, स्वरूप कुमार मिश्रा, भीम कुमार राम, अमित जाना, गणेश चंद्र महतो, राजीव दुबे, सुभाष महतो, अरुण महतो, मधसरा बानो, इशरत रसूल, प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, संजय यादव समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं तथा ईएलसी एंबेसडर राकेश, रितम, रीका के अलावा श्वेता, जगजीत, सूरज, शिवम, गीतिका, बिकास, रमेश, मुकेश, दीपक, निर्जला‌ समेत अन्य वोलेंटियर की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version