Site icon

स्टेशन सेकेंड एंट्री के पास टैंकर ने सब्जी बिक्रेता को रौंदा

33d8f99f7efaafff3a800fdbcdd1cdb0b8bce99cb535bb7f15d476509b5836fa.0

टाटानगर स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट के पास सब्जी बिक्रेता सड़क पार कर रहा था इस बीच ही एक तेल टैंकर ने उन्हें रौंद दिया. घटना के बाद सब्जी बिक्रेता को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जहानाबाद के रहनेवाले थे विनेश्वर प्रसाद

सब्जी  बिक्रेता की पहचान जहानाबाद निवासी विनेश्वर प्रसाद (73) के रूप में हुई है. सब्जी बिक्रेताओं ने बताया कि वे पिछले कई सालों से स्टेशन सेकेंड एंट्री गेट के पास वे सड़क किनारे सब्जी बेचा करते थे. घटना के समय वे सड़क को पार कर रहे थे. इस बीच ही टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

टैंकर चालक गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने टैंकर चालक विश्वजीत साव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आवेदन के हिसाब से मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.

Exit mobile version