Site icon

T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश का बड़ा फैसला, टूर्नामेंट के बहिष्कार का किया एलान; क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार का आधिकारिक फैसला ले लिया है। आईसीसी (ICC) द्वारा दिए गए अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा रहा, जिसके बाद अब इस मेगा इवेंट में उनके खेलने पर पूर्ण विराम लग गया है।

क्या है पूरा विवाद?

​विवाद की शुरुआत तब हुई जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से हटाकर श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की। हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि न तो वेन्यू बदला जाएगा और न ही ग्रुप में कोई बदलाव होगा। दिलचस्प बात यह है कि बहिष्कार का यह फैसला तब आया जब आईपीएल टीम केकेआर (KKR) ने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिज़ुर रहमान को रिलीज किया।

दिग्गजों की प्रतिक्रिया: किसने क्या कहा?

​बांग्लादेश के इस कड़े फैसले के बाद क्रिकेट गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं:

1. आकाश चोपड़ा: “वर्ल्ड कप को नहीं, बांग्लादेश को होगा नुकसान”

​पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “मुस्ताफिज़ुर के रिलीज होते ही अगले दिन बीसीबी को सुरक्षा की याद कैसे आ गई? अगर बांग्लादेश नहीं खेलता है, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा। बांग्लादेश को सोचना चाहिए कि उनके न होने से वर्ल्ड कप को फर्क पड़ेगा या उनके खुद के क्रिकेट के अस्तित्व को।”

2. अतुल वासन: “जुर्माना और प्रतिबंध झेलने के लिए तैयार रहें”

​अतुल वासन ने इसे बांग्लादेश की बचकानी हरकत करार दिया। उन्होंने कहा, “उन्हें अंदाजा नहीं है कि वे अपना कितना बड़ा वित्तीय नुकसान कर रहे हैं। मैच फीस तो जाएगी ही, साथ ही आईसीसी उन पर भारी जुर्माना और कड़े प्रतिबंध भी लगा सकता है।”

3. मदन लाल: “पाकिस्तान के उकसावे में आया बांग्लादेश”

​पूर्व दिग्गज मदन लाल ने संकेत दिया कि इस फैसले के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा, “वोटिंग के दौरान सिर्फ पाकिस्तान ही बांग्लादेश के साथ था। सुरक्षा तो महज एक बहाना है, स्टेडियमों में अभेद्य सुरक्षा होती है। अगर बांग्लादेश नहीं खेलता है, तो स्कॉटलैंड की एंट्री पक्की है।”

4. राशिद लतीफ: “पाकिस्तान को भी साथ छोड़ देना चाहिए”

​वहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने एक विवादित बयान देते हुए कहा, “पाकिस्तान को बांग्लादेश के साथ खड़े होकर वर्ल्ड कप का बहिष्कार करना चाहिए। स्टैंड लेने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है।” हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले ही साफ कर चुका है कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा क्योंकि उनके सभी मैच श्रीलंका में होने हैं।

अब आगे क्या?

Exit mobile version