Site icon

सुरिंदर पाल ने दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डन रीच कोलकाता के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभाला

IMG 20240809 WA0034

सुरिंदर पाल ने दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डन रीच कोलकाता के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभाला। कार्यभार संभालने से पहले वह मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल भूमि विकास प्राधिकरण चंडीगढ़ में थे। 1990 बैच के आईआरएसई (भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा) सुरिंदर पाल मार्च 1992 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए।

परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद वर्ष 1994 में जम्मू – उधमपुर रेल लिंक की प्रतिष्ठित परियोजना पर तैनात हुए। श्री पाल ने एनआईटी कुरूक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया। उन्होंने मंडल अभियंता, इलाहाबाद (प्रयागराज), उप मुख्य अभियंता -पुल, नई दिल्ली, उप मुख्य अभियंता (निर्माण), दिल्ली, वरिष्ठ मंडल अभियंता, उत्तर रेलवे अंबाला, निदेशक – सतर्कता, रेलवे बोर्ड जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे।

Exit mobile version