Site icon

जमीन विवाद में हुई सूरज कालिंदी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में 24 मार्च की शाम हुए सूरज कालिंदी हत्याकांड का खुलासा चांडिल अनुमंडल पुलिस द्वारा किया गया है। अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संजय सिंह ने हत्याकांड से जुड़े खुलासे किए हैं।

हत्याकांड के संबंध में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि मृतक सूरज कालिंदी के घर के पास खाता संख्या 116 प्लॉट संख्या 261, 262, 265 पर जबरन कब्जा को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के घर के पास जमीन पर हत्याकांड के साजिशकर्ता विष्णु महतो और मृतक अपना -अपना दावा कर रहे थे। जमीन पर कब्जा नहीं कर पाने के कारण साजिशकर्ता विष्णु महतो ने जयद्रथ महतो के साथ मिलकर दो शूटरो को दो लाख कैश ,एक स्कॉर्पियो गाड़ी और दो बुलेट में हत्या का सौदा करते हुए सुपारी दी। जिसमें हत्या के लिए तत्काल 2 लाख शूटरों को दे दिए गए थे। पुलिस अनुसंधान में साजिशकर्ता ने हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने इनके निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी संतोष गोप, राकेश केराई को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो, तीन मोबाइल फोन जब्त किया है।

Exit mobile version