Site icon

ठेका श्रमिकों के 11 माह का एग्रीमेंट पर प्रतिबंध हो : सुमन

सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि संयुक्त श्रमिक संगठनों के ओर से ठेका एवं असंगठित मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर सौंपे गए ज्ञापन पर कोल्हान के उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार से आग्रह किया कि इस ज्वलंत मुद्दों पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। जिससे ठेका एवं असंगठित मजदूरों को उचित न्याय मिले। जिससे कंपनी एवं औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत मजदूरो को त्यौहार से पहले प्रत्येक ठेका श्रमिकों को बोनस का भुगतान , स्थायी प्रकृति के कार्य ठेका श्रमिकों से कार्य नहीं कराने समेत छह सूत्री मांग यूनियन संगठनों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए अविलंब निदान की मांग की है।

Exit mobile version