
सरायकेला खरसावां : मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड में उचित मुल्य पर सही गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्ध कराए जाने एवं बिहार – झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन सदस्यों के मांग को जायज ठहराया। ज्ञात हो कि यूनियन सदस्यों ने सरकार से नकली दवा बनाने के साथ इसे बेचनेवालों पर कड़ी सजा का प्रावधान लागू करने की मांग की है। इस संबंध में 26 से 31 अगस्त तक राज्य के सभी इकाइयों में आमसभा, नुक्कड़ सभा, आम जनता को दवा संबंधित मुद्दों को लेकर संदेश प्रचार प्रसार, दवा व स्वास्थ्य संबंधी सभी उपकरणों को जीएसटी फ्री करने की मांग का समर्थन करते हुए श्रीमती कारुवा ने कहा कि वर्तमान समय में दवा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा करना जनहित में ठोस समाधान की दिशा में उचित कदम है। बाजार में उपलब्ध दवाओं का गुणवत्तापूर्ण मानकों की जांच होनी चाहिए।