Site icon

राजनीतिक लाभ लेने के लिए अपनी मां को भी गाली सुनवा दिया अपने एजेंट से : सुधीर कुमार पप्पू

1001747967

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए पूर्व प्रायोजित अपना एजेंट के माध्यम से अपनी मां को भी गाली दिलवा दिया. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए दूसरे की मां को अभद्र भाषा से भाषण दिया. उनका भाषण था जर्सी गाय कांग्रेस की विधवा 50 लाख का गर्लफ्रेंड और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ओ दीदी ओ दीदी कर अपमानित किया. भाजपा शासित राज्यों मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का खोखला नारा देकर बच्चियों एवं सैकड़ो महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया अपमानित किया गया परंतु मोदी जी का मुंह बंद रहा. मणिपुर में महिलाओं को कपड़े उतार कर नंगा घुमाया गया उनके साथ बहुत ही अत्याचार हुआ दुराचार हुआ परंतु मोदी चुप रहे मगरमच्छ आंसू बहाकर और सब कुछ देखते रहे. अपने को सनातनी कहने वाले मोदी जब उनकी माता का निधन हुआ तो सर का बाल मुंडन नहीं करवाया और नोटबंदी के वक्त अपनी माता को लाइन में खड़ा करवाया यह सभी काम जनता का सहानुभूति लेने के लिए किया. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और भाजपा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है यह भी आश्चर्यजनक है झूठ के बुनियाद पर खड़ी है मोदी सरकार. नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह पता है बिहार में भाजपा की करारी हार होगी. उक्त बातें जमशेदपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक बयान जारी कर कही है. उन्होंने कहा कि मोदी की मां को गाली देने वाले भाजपा कार्यकर्ता निकला बावजूद बेशर्मी की हद कर रहे हैं. जनता को सभी जानकारी है जितना भी साजिश कर ले बिहार में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी और युवा हृदय सम्राट तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा इस जानकारी से मोदी और अमित शाह परेशान है.

Exit mobile version