Site icon

नक्सलियों से मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर शहीद, कॉन्स्टेबल ज़ख्मी

n56606585417027938891594444eef971db18a834b07a682dbef1cec883575b3668f58b0c6abe9af5ca6567

छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज रविवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 165वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गये. वहीं एक कॉन्स्टेबल रामू गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है. (जारी…)

अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन आज सुबह सात बजे बेदरे शिविर से उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी. इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गये. वहीं सीआरपीएफ कांस्टेबल रामू घायल हो गये. सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में अभियान चलाकर चार संदिग्धों को पकड़ा है. वहीं इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.

Exit mobile version