Site icon

वीणापाणी पाठशाला के विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ मनाई सरस्वती पूजा, विधायक सरयू राय भी हुए शामिल

जमशेदपुर: विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना का पर्व बारीडीह स्थित स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यालय में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में वीणापाणी पाठशाला और ताइक्वांडो क्लास के नन्हे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विद्यार्थियों और गणमान्य जनों का समागम

​पूजा के मुख्य आकर्षण वीणापाणी पाठशाला के लगभग 120 विद्यार्थी रहे, जिन्होंने भक्ति भाव के साथ मां शारदे की वंदना की। इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

विर्सजन के साथ हुआ समापन

​तीन दिनों तक चले इस भक्तिमय उत्सव का समापन शनिवार, 24 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ। विसर्जन यात्रा के दौरान विद्यार्थियों और ट्रस्ट के सदस्यों में भारी उत्साह देखा गया।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

​कार्यक्रम को सफल बनाने और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे:

Exit mobile version