
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के जर्जर भवन की स्थिति को देखते हुए बुधवार को छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों ने गेट पर ताला भी लगा दिया. उन्होंने अविलंब जर्जर कॉलेज भवन को तोड़कर नया भवन बनाने और अन्य सुविधा बहाल करने की मांग की. इस दौरान आजसू छात्र संगठन ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को विश्वविद्यालय तक पहुंचा दिया जाएगा. वहीं छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि यदि 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर काम शुरू नहीं हुआ तो अब छात्र- छात्राएं हेलमेट पहनकर कॉलेज आएंगे. इस दौरान छात्रों ने घंटे कॉलेज गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी महालिक ने जर्जर भवन को लेकर कहा कि बार बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. प्रधानाचार्य ने कहा कि उनकी मजबूरी है परिक्षा लेने की और छात्रों को पढ़ाने की, जिसके कारण नियमित रूप से कक्षाएं चल रही है और परिक्षा भी लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही इंटर की परीक्षा चल रही थी, उसके एक दिन बाद ही क्लास रूम का फॉल सीलिंग भरभरा कर गिरने लगी. गनीमत रही कि उस वक्त विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.