Site icon

उपायुक्त का सख्त रुख: मइयां सम्मान योजना के 1 लाख लाभुकों का होगा भौतिक सत्यापन, गड़बड़ी मिली तो जाएगी नौकरी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं में विभागों के बीच संवादहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अंतर-विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया।

मइयां सम्मान योजना: लापरवाही पर बर्खास्तगी की चेतावनी

​बैठक में ‘मइयां सम्मान योजना’ की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि एक लाख से अधिक लाभुकों का भौतिक सत्यापन अभी लंबित है। उपायुक्त ने इसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कड़ी चेतावनी दी:

सबर परिवारों के लिए ‘सैचुरेशन मोड’ में काम करने का निर्देश

​आदिम जनजाति सबर परिवारों के उत्थान को लेकर उपायुक्त ने सभी बीडीओ (BDO) को निर्देशित किया:

छात्रावासों का होगा भौतिक सत्यापन

​जिला कल्याण पदाधिकारी को उन हॉस्टलों की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है जहाँ ऑक्यूपेंसी (छात्रों की उपस्थिति) शून्य या 50 फीसदी से कम है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो हॉस्टल तैयार हैं, उनका संचालन तुरंत शुरू किया जाए। साथ ही, स्कूलों के भवन निर्माण और हैंडओवर की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए बीडीओ और सीओ को समन्वय बनाने को कहा गया।

अतिक्रमण रोकने के लिए लगेंगे बोर्ड

​विकास कार्यों के लिए अंचलों द्वारा जिन विभागों को जमीन हस्तांतरित कर दी गई है, वहां संबंधित विभाग को तुरंत अपना सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि जमीन पर कब्जा या विवाद की स्थिति न बने।

बैठक के मुख्य दिशा-निर्देश:

Exit mobile version